तेज हवा में मेन लाइन में हुआ ब्रेकडाउन, 12 घंटे ठप रही बिजली
आए दिन मामूली हवा चलने पर हो जाता है ब्रेकडाउन
बिल्सी। तेज हवा और आंधी से मंगलवार की शाम करीब छह बजे उझानी पावर स्टेशन से नगर क्षेत्र के उपकेंद्र को आ रही 33 केवीए लाइन पर गांव वधौली के पास अचानक से फाल्ट होने से ब्रेक डाउन में चली गई। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे के लिए पूरी तरह से ठप रही। बिजली आपूर्ति के ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की सुबह छह बजे तक लाइन में आए फाल्ट को दूर कर सप्लाई को सुचारु किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों की पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि उझानी पावर स्टेशन से बिल्सी उपकेंद्र को आ रही मुख्य लाइन सड़क किनारे लगे पेड़ों के बीच से होकर आ रही है। मामूली हवा चलने पर लाइन पेड़ों से टकराने के बाद फाल्ट हो जाता है। पिछले एक माह में इस लाइन में कई बार फाल्ट हो चुके है। जिससे नगर क्षेत्र की बिजली कई-कई घंटे तक बाधित रहती है। बावजूद इसके बिजली विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे है। जेई दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य लाइन पर तेज हवा मंगलवार की शाम में पेड़ लाइन से टकरा गया। जिससे लाइन में ब्रेक डाउन में चली गई। 12 घंटे की मशक्कत के बाद फाल्ट दूर कर आपूर्ति को सुचारु किया गया।