विधायक हरीश को दी शादी की सालगिरह की बधाई
बिल्सी। भाजपा के लोकप्रिय विधायक हरीश शाक्य को शादी की सालगिरह पर बुधवार को नगर के कई सभासदों ने उनके बदायूं स्थित आवास पर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यो की सराहना भी की। सभासद प्रखर माहेश्वरी ने बताया कि विधायक हरीश शाक्य के अथक प्रयास के चलते नगर बिल्सी में खैरी रोड पर रोडवेज बस स्डैंड का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका निर्माण शीघ्र पूरा हो जाएगा। जिसके बाद नगर एवं क्षेत्र की जनता को इसका बहुत लाभ मिल सकेगा। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में विधायक निधि से सीसी सड़कों का निर्माण भी कराया जा रहा है। जिससे जनता को सीधे लाभ मिलेगा। इस मौके पर सभासद अजीत सिंह गूर्जर, उमेश बाबू गुप्ता आदि मौजूद रहे।