Breaking News

पनवड़िया पुलिया का निरीक्षण

सदर विधायक/पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बदायूँ नगर में नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी ईoओ0 सुरेशपाल के साथ बदायूँ नगर की जर्जर सड़के छः सड़का, से गांधी ग्राउंड शिव मंदिर तक, टिकट गंज चौराहे से गोपाल टॉकीज तक, गांधी ग्राउंड शिव मंदिर से परशुराम चौक तक नाला निर्माण, एवं पनवड़िया पुलिया का निरीक्षण किया।
और गुडवत्तापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा आज बदायूं में जहां-जहां सड़कों की खस्ताहाल थी उन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी बजह से बदायूं के लोगों को परेशानी होती थी और इन स्थानों पर सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा और स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलेगा
सदर विधायक ने बदायूं नगर वासियों को आश्वासन दिया है कि नगर की जहां-जहां जो जो सड़के खराब हैं शीघ्र सभी सड़के दुरुस्त कराई जाएगी क्योंकि प्रदेश सरकार सड़कों के प्रति सजग है और लगातार विभिन्न मदो के माध्यम से सड़कों के कार्य सुचारू रूप से चल रहा है इसके साथ साथ पूरी विधानसभा क्षेत्र में भी सड़के लगातार बन रही है।योगी सरकार में विकास के प्रति लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर अजय मथुरिया, मनोज गुप्ता, अनेकपाल पटेल जितेंद्र साहू ,मोहित सक्सेना राजीव सागर ,रवि कुमार एवं नगर पालिका के जय सहित प्रमुख लोगों उपस्थित रहे

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

जनपद बदायूँ को पंचम स्थान प्राप्त

मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित …

error: Content is protected !!