Breaking News

प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा

बिसौली। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा की चुनाव मे धांधलेबाजी करके बाबा साहब क़ो महज आठ सौ वोटों से जबरन चुनाव हराया गया। और बेटियों क़ो सम्पत्ति में बराबर का हक़ दिलाने वाले क़ानून क़ो कांग्रेस के लोगो ने पास नही होने दिया। जिस कारण मजबूरी में बाबा साहब क़ो क़ानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने कहा पहलगांव में निर्दोष मृतकों की तेरहवी से पहले मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवादियों क़ो मौत के घाट उतार दिया। यहाँ गांव मुसिया नगला में अम्बेडकर जयंती के उपलक्षय में आयोजित कार्यक्रम का मंत्री असीम अरुण एवं पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि कर किया। मंत्री असीम अरुण ने कहा बाबा साहब का समरसता सपना आज साकार हुआ है। बोले सह अस्तित्व का भाव समाज में बनाये रखना होगा और सम उन्नतशील भाव विकसित करना होगा तभी देश और प्रदेश का विकास होगा। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बदायू मेरी जन्मभूमि है इसलिए यहाँ से विशेष लगाव है।उन्होंने कहा की 1989 में भाजपा के समर्थन वाली सरकार ने ही बाबा साहब क़ो भारत रत्न दिया जबकि कांग्रस ने पचास वर्षो तक लटकाये रखा। उन्होंने कहा की सपा और अखिलेश ने बाबा साहब के नाम पर काली स्याही लगाने का काम किया है। अखिलेश ने सरकार में आते ही भीमनगर सम्भल और महामाया नगर हाथरस का नाम पर काली स्याही की कलम चलाकर अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कन्नौज मेडिकल कालेज के नाम से सपा ने बाबा साहब का नाम हटाया जिसे योगी जी ने फिर से जोड़ा है। उन्होंने कहा योगी मोदी सरकार में महापुरुषों का सम्मान और समाज का हित सुरक्षित है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कुशाग्र सागर ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से चर्चा कर मुख्य अतिथि क़ो अशोक स्तम्भ की लाट का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व आयोजन समिति के पूर्व प्रधान सत्यबीर गौतम, अमित कुमार सिंह, रघुवीर सिंह ने इक्यावन किलो फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया। रिंकी भारती ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। यहाँ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय, भाजपा नेत्री सविता शर्मा, एड. ठाकुर रामबीर सिंह, पंकज चौहान, मनोज शर्मा, प्रिंसिपल डा.नरेंद्र पाल सिंह, एड. सुनील सिंह, मंडल अध्यक्ष रीतेश चौहान, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, संदीप चौहान, दिनेश राजपूत, हिमांशु पाठक, अजय पाराशरी, विजय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह जाटव, राजीव चौहान, श्री कृष्ण गुप्ता, एडीओ भानू प्रताप, बिजेंद्र, राजेश, योगेश, बिजेंद्र उसावा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्रवाई कराए जाने की मांग

सहसवान: ग्रामीण के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पौधे कुछ लोगों ने रंजिशन उखाड़ कर …

error: Content is protected !!