Breaking News

*अधिशासी अभियंता कार्यालय बिसौली पर सत्याग्रह आंदोलन बैठे*

बिसौली समाचार

*अधिशासी अभियंता कार्यालय बिसौली पर सत्याग्रह आंदोलन बैठे*

विद्युत वितरण खंड बिसौली के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत आउटसोर्स विद्युत कर्मियों को बिना किसी लिखित आदेश के छंटनी के नाम पर कार्य से हटा दिया गया हैl जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। एक मई 2025 से लगातार सत्याग्रह आंदोलन पर 6 मई 2025 को प्रबंध निदेशक मध्यांचल कार्यालय लखनऊ सत्याग्रह करने के बाद 15 मई 2025 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल को शक्ति भवन पर घेरा तब जाकर प्रशासन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के ओ एस डी, एन के चौहान से संगठन के पदाधिकारीयों की वार्ता करवाई जिसमें समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं संगठन पदाधिकारीयों ने समस्याओं का समाधान होने तक शक्ति भवन से सत्याग्रह आंदोलन को हटा कर खंड कार्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर करने की घोषणा कर दी। वहीं आज अधिशासी अभियंता कार्यालय बिसौली पर संविदा कर्मचारीयों ने सत्याग्रह आंदोलन किया।वहीं प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का लेबर का अनुबंध कर लाइनमैन,उपकेन्द्र परिचालन आदि जैसे घातक व तकनीकी कार्य कराए जा रहे है, वेतन भुगतान में भेदभाव करते हुए सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 30,000/- (तीस हजार) का जबकि संविदाकारों के माध्यम से समान पदों पर तैनात कर्मचारियों का अनुबन्ध लगभग 13000/- (तेरह हजार) का किया जा रहा है। मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन द्वारा स्वयं के आदेश दिनांक 15-5-2017 का उलंघन कर 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र के परिचालन एवं अनुरक्षण कार्य हेतु ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर 20 कर्मचारियों के स्थान पर 12.5 कर्मचारियों को तथा शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों के स्थान पर 18.5 कर्मचारियों को तैनात कर शेष कर्मचारियों कीे छंटनी की जा रही है एवं स्वयं पर पड़ने वाले भार को रुपया 9000/- वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर डालकर फेशियल अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया जा रहा है,55 वर्ष का हवाला देकर बकाए वेतन का भुगतान किए बगैर कार्य से हटाया जा रहा है। इस दौरान सत्याग्रह आंदोलन में राकेश हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, राजेन्द्र सिंह, दीपक मौर्य, अभिषेक मिश्र, मेहताब मियां, राजीव चौधरी, प्रभू दयाल मिश्रा,मौ फैजान,अभय सिंह, पिंटू,गौरव सक्सैना, अरविंद यादव, अमित सक्सेना, कुंवर पाल,
आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहेl

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य द्वारा खीर वितरण

त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य द्वारा …

error: Content is protected !!