बिसौली। पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी नवादा का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। जिसमें कक्षा दस के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला और विद्यालय का नाम रोशन किया। 10 वीं आस्था (91.6%,), तान्या सिंह ( 82%), रिद्धि यादव (81%), हर्ष सैनी(76%), ध्वज यादव (74%), आदि ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर रवि जौहरी, प्रधानाचार्य विनोद पटेल, प्रतिभा मिश्रा, वेंकटेश शंखधार, शरद यादव, केशव पाराशरी, सुकेन्द्र पाल आदि शिक्षकाें ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।
