छटनी समेत अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने मध्य रात्रि से बहिष्कार किया
आसफपुर – बीते मंगलवार की मध्य रात्रि से विद्युत संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार से गुरुवार तक पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । इस आंदोलन के चलते विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के कई गांव की बिजली बाधित हो सकती है इसके चलते विद्युत विभाग के पास संविदा कर्मचारियों के लाइनों की देख – रेख व मरम्मत करने के लिए कर्मचारियों की खासा कमी चल रही है ।
विद्युत संविदा कर्मियों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किए जाने के कारण विद्युत उपखंड आसफपुर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को चलाने के लिए संबंधित विद्युत अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद चौधरी , राहुल कुमार , शत्रुघ्न आदि अधिकारी व कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है ।
तिलमिलाती कड़क धूप व भीषण गर्मी के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपेक्षित सहयोग की इच्छा जताई है ।
यह जानकारी विद्युत अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने दी ।
