Breaking News

छटनी समेत अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने मध्य रात्रि से बहिष्कार किया

छटनी समेत अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों ने मध्य रात्रि से बहिष्कार किया
आसफपुर – बीते मंगलवार की मध्य रात्रि से विद्युत संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार से गुरुवार तक पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । इस आंदोलन के चलते विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के कई गांव की बिजली बाधित हो सकती है इसके चलते विद्युत विभाग के पास संविदा कर्मचारियों के लाइनों की देख – रेख व मरम्मत करने के लिए कर्मचारियों की खासा कमी चल रही है ।
विद्युत संविदा कर्मियों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किए जाने के कारण विद्युत उपखंड आसफपुर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को चलाने के लिए संबंधित विद्युत अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद चौधरी , राहुल कुमार , शत्रुघ्न आदि अधिकारी व कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है ।
तिलमिलाती कड़क धूप व भीषण गर्मी के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपेक्षित सहयोग की इच्छा जताई है ।
यह जानकारी विद्युत अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने दी ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

बिसौली विधानसभा क्षेत्र से लगातार मिल रहीं विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक आशुतोष मौर्य ने अधिशासी अभियंता को आवास पर बुला कर दिए आवश्यक निर्देश

बिसौली विधानसभा क्षेत्र से लगातार मिल रहीं विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक आशुतोष मौर्य ने …

error: Content is protected !!