Breaking News

*”एक साथ मजबूत भविष्य का निर्माणः पैरेंट टीचर मीटिंग”

*फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन*

*”एक साथ मजबूत भविष्य का निर्माणः पैरेंट टीचर मीटिंग”*

*”सफलता के लिए साझेदारी: पैरेंट टीचर मीटिंग*

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में दिनांक 20 मई को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन  किया गया, जिसमें  पीरियॉडिक टेस्ट 1 और विद्यार्थियों के समग्र विकास पर गहन चर्चा की गई। परीक्षा परिणामों की जानकारी दी और उनकी क्षमता व सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर बातचीत की। शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण रणनीतियों पर प्रकाश डाला, जिसमें समय प्रबंधन, पाठ्यक्रम की सही योजना और तनाव मुक्त अध्ययन के उपाय शामिल थे। शिक्षकों ने छात्रों की एकाग्रता बढ़ाने, नियमित अभ्यास और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के सुझाव दिए। अभिभावकों को बच्चों की मानसिक और शारीरिक भलाई का ध्यान रखने की सलाह दी गई, जिससे वे परीक्षा के समय तनावमुक्त रह सकें। इसके साथ ही, छात्रों के व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की भूमिका पर भी चर्चा हुई। बैठक का समापन प्रश्नोत्तर सत्र से हुआ, जिसमें अभिभावकों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने इस अवसर पर कहा, “अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। इस बैठक के माध्यम से हम विद्यार्थियों की शिक्षा को और बेहतर बना सकते हैं।” विद्यालय के एम. डी. राहुल सिंह ने पैरेंट टीचर मीटिंग का महत्त्व बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जो बच्चे के हर पहलू का ज्ञान कराने में आवश्यक है। बच्चों की कमियों को दूर करके उसको विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों का विचार विमर्श अत्यंत आवश्यक है। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को समझने और आवश्यक सुधार करने में सहायता मिलेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवम् उन्हें विद्यालय से सम्पर्क बनाए रखने के लिए कहा। बैठक का समापन सकारात्मक चर्चा और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, अंकित राठौर,  मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम, प्रशांत सिंह,  विशेष चौहान,  दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा,  ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव,  रूमा सक्सेना, विश्वदीपक शर्मा (पी.टी.आई.) रवीना (पी. टी. आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी,   रंजना राठौर,  दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, अर्शी सैफी, विदित राघव,  तनुष्का माहेश्वरी शालिनी शर्मा और प्रिंस परमार उपस्थित रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

मनोरमा शर्मा बनी ब्लॉक अध्यक्ष समरेर – राजेश सक्सेना

मनोरमा शर्मा बनी ब्लॉक अध्यक्ष समरेर – राजेश सक्सेना अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की …

error: Content is protected !!