Breaking News

कई गांवों में चार दिन बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कई गांवों में चार दिन बिजली गुल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिंचाई के अभाव में खेतों में सूख रही है मक्का की फसल

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के लोगों ने मंगलवार को नगर के विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर चार दिन से बिजली सप्लाई न आने का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने सभी लोगों को समझाकर शांत किया। क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसेन निवासी प्रशांत चौहान ने बताया पिछले चार दिनों से कृषि पोषरण की बिजली सप्लाई न आने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी मक्का की फसल सिंचाई के अभाव में सूख रही है। जिसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। नीरज शर्मा ने बताया क्षेत्र के खैराती नगर, सिद्धपुर चित्रसेन, बमेड़, सिरासोल गांव में चार दिन से बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिसके चलते सभी ग्रामीण परेशान है। इससे गुस्साएं लोगों ने नगर के बिजलीघर पर पहुंच कर हंगामा काटा और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस मौके पर नीरज शर्मा, उदयपाल, विनोद कुमार, प्रशांत चौहान, दुर्वेश, ओमकार शाक्य, प्रदीप, नीरज चौहान, योगेंद्र शाक्य, रविंद्र सिंह, हरविंदर शाक्य, बाबूराम, भगवान सिंह, मोर सिंह, छोटेलाल, मुनेंद्र सिंह, उदयराज, शिवकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

भारतीय सैनिकों के सम्मान में सहसवान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

सहसवान। आज पन्नालाल इंटर कॉलेज एवं भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना …

error: Content is protected !!