बिल्सी। नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय डायरेक्टर एवं प्रशासक के साथ राष्ट्रपति भवन पहुँच कर रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी बच्चों का तिलक लगाकर तथा मिठाई खिला कर राष्ट्रपति भवन रवाना किया। राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद सभी विद्यार्थियों ने वहां का भ्रमण किया। वहाँ के अनुशासन आदि को देखकर बहुत कुछ सीख ली। इसके पश्चात बच्चों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और राखी बांधी।
राष्ट्रपति ने सभी को रक्षाबन्धन के पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए बच्चों का परिचय, स्कूल का परिचय बच्चों से उनके भविष्य आदि के बारें में सवाल-जवाब किये तथा बच्चों ने भी बड़े उत्सुकता के साथ सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए अपने मन में आने वाले प्रश्नों को राष्ट्रपति के समक्ष रखा। राष्ट्रपति ने बच्चों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाया व बच्चों ने राष्ट्रपति के फोटो पर ऑटोग्राफ लिया। राष्ट्रपति ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में शिक्षित और सफल होने के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी बनें जिससे अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को ठीक प्रकार से समझ सकें और देश को और अधिक उचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान दें।
विद्यालय की डायरेक्टर रितु गुप्ता व अनुज वार्ष्णेय तथा विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि यह हम लोगों के लिए बेहद गर्व और ख़ुशी का पल है, हमारे विद्यालय के बच्चों राष्ट्रपति भवन गए। ऐसे सुअवसर हमें जीवनपर्यन्त यादगार बन कर रहेंगे। विद्यालय की ओर से सभी विद्याथियों तथा शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्रपति से मिलने का यह स्वर्णिम अवसर प्रदान करने के लिए डायरेक्टर और प्रधानाचार्या को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूँ। राष्ट्रपति से मुलाकात की स्मृति को हमेशा संजोकर रखूंगा।
Check Also
नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!
*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …