Breaking News

लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में ‘जन्माष्टमी’ धूमधाम से मनाई गई

बदायूं। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में ‘जन्माष्टमी’ का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी, शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल दुबे की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी, शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी और प्रधानाचार्या श्रीमती पायल दुबे द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण का जन्म, माखन चुराने और मटकी फोड़ जैसी घटनाओं को जीवंत किया गया।
बच्चों ने राधा-कृष्ण नृत्य और श्रीकृष्ण पर आधारित आधुनिक भक्ति संगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती पायल दुबे ने बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!