Breaking News

गौरैया बाल रक्षक सम्मान से नवाजी गई होनहार बेटियां

बेटियों को मिला सम्मान

लखनऊ। हर प्राणी को घरौंदे की जरूरत पड़ती ही है फिर चाहे वो इंसान हो या बेजुबान परिंदे. ऐसे ही एक छोटी सी, नन्ही सी गौरैया, हर परिंदे कि तरह गौरैया भी अपनी नई पीढ़ी के आने से पहले उनके लिए एक आशियाना तैयार करती है परंतु बिडम्बना यह है कि मानव ने अपने आशियाना बनाने की होड़ में इन बेजुबान परिंदों के रहने की जगह पेड़ों को काट दिया है, जंगल कम होते जा रहे हैं फिर कैसे और कहां गौरैया अपना ठिकाना ढूंढे।
गौरैया के संरक्षण और बेजुबान परिंदो को सुरक्षित आशियाना देकर बचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाली होनहार बेटियों को रविवार को बंसल लॉन,विक्रम नगर,मानक नगर में सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा गौरैया बाल रक्षक सम्मान से नवाजा गया।
इसमें सिया सिंह, एवलिन कौर, मैत्री शुक्ला, अदिति श्रीवास्तव, गनीव सलूजा ,पलक शर्मा, आन्या चौरसिया, सेजल कौशल, गुनगुन कौर, ऐशनी श्रीवास्तव, नित्या गुप्ता, ईरा शर्मा को मुख्य अतिथि पार्षद देवेंद्र सिंह यादव जीतू, विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेता/रंगकर्मी महेश चंद्र देवा,केसरी खेड़ा महिला व्यापार मंडल की सचिव ममता रस्तोगी ने सराहनीय कार्य कर रही बच्चियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आओ गौरैया बचाएं और करे योग रहें निरोग अभियान में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर हरीश चंद्र, स्नेहा सोनी, मानसी सिंह, ममता सक्सेना, सुरभि कौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन टीचर इंचार्ज कामनेषु कुमार ने किया कार्यक्रम के संयोजक संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!