Breaking News

मंगेश सहित पुलिस एनकाउंटर पर 13 सितंबर को “पुलिस हत्या विरोध दिवस”

लखनऊ। सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर सहित यूपी पुलिस के तमाम विवादित एनकाउंटरों के विरोध में आजाद अधिकार सेना परसों 13 सितंबर (शुक्रवार) को पूरे प्रदेश में पुलिस हत्या विरोध दिवस मनाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सक्रिय प्रोत्साहन और निर्देशों के क्रम में पिछले लगभग 7 वर्षों से उत्तर प्रदेश पुलिस तथा उसकी तमाम एजेंसियां लगातार हाफ एनकाउंटर, फुल एनकाउंटर तथा अन्य माध्यमों से कानून के प्रावधानों के विपरीत जाकर पुलिस मुठभेड़ कर रही है. इनमें तमाम मुठभेड़ों पर गहरे सवालिया निशान लगे हैं और इन्हें लेकर सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, मानवाधिकार आयोग आदि में तमाम शिकायत हुई है और तमाम एफआईआर भी दर्ज हुए हैं।
इसके बाद भी उच्चस्तरीय दबाव में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार इस प्रकार के एनकाउंटर कर रही है, जिन्हें आमतौर पर फर्जी एनकाउंटर माना जा रहा है. विगत दिनों सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर ने इस बात को एक बार फिर सामने ला दिया है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार लोगों का कथित एनकाउंटर किया जाना कानून की दृष्टि से पूरी तरह से प्रतिबंधित है और हत्या की श्रेणी में आता है। अतः उनकी पार्टी 13 सितंबर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर “पुलिस हत्या विरोध दिवस” मनाते हुए प्रत्यावेदन देकर इस प्रकार के पुलिस मुठभेड़ पर पूर्ण लगाम लगाए जाने की मांग करेगी।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!