Breaking News

राम कथा को लेकर त्रिदंडी हिन्दू महासभा ने की बैठक

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोती महल लान में 25 दिसम्बर से 02 जनवरी तक प्रवाहित होने वाली जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य की श्रीराम कथा के सन्दर्भ में त्रिदंडी हिन्दू महासभा द्वारा बैठक बुलाई गई।
बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी द्वारा माननीय अशोक बाजपेयी पूर्व सांसद की गरिमामयी उपस्थित में हुई तथा संचालन श्रीराम कथा के संयोजक आचार्य डॉ सप्तर्षि मिश्र एवं अधिवक्ता संजीव पाण्डेय द्वारा किया गया।
श्रीराम कथा के शुभारंभ पर आयोजित लोक विख्यात विद्वान अजय याग्निक द्वारा सुन्दर काण्ड की चर्चा हुई,और पूज्य राघवाचार्य महाराज की राम कथा में सन्त सम्मेलन को दिव्यता प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय सन्त – महात्मा को भी आमंत्रित किया जाए। बैठक में हिन्दू महासभा द्वारा एक दिन का जजमान व जगह जगह कथा के प्रचार प्रसार हेतु होल्डिंग इत्यादि लगवाने हेतु लोगो को प्रेरित करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सुधी जनों ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कथा में श्रोताओं को अधिक से अधिक लाना है।
बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव प्रचार मंत्री सुनील जी,विजयन्त निगम,नन्द किशोर गुप्ता, चन्द्रमौलि शुक्ल,संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!