Breaking News

आप की छात्र विंग की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ में सम्पन्न

छात्रों की छात्रवृति और पेपर लीक के मुद्दे पर प्रदेशभर में होगा कार्यक्रम : अरूण वर्मा

लखनऊ। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (सीवाईएसएस) उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और यूपी सीवाईएसएस प्रभारी वंशराज दुबे ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, “भा.ज.पा. देश और प्रदेश में नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। वे जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम प्रदेश के छात्रों और युवाओं के मुद्दों को न केवल जमीन पर, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उठाकर भाजपा को एक्सपोज करेंगे।”
वंशराज दुबे ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करें और युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं को प्राथमिकता देना है।
वही नवनियुक्त छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दो माह के अंदर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग का संगठन और ज्यादा मजबूत करने का काम किया जाएगा जिससे प्रदेश के छात्रों और युवाओं के मुद्दों को और मजबूती से आम आदमी पार्टी की छात्र विंग उठा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के नाम पर जबरदस्त घोटाले हो रहे हैं चाहे पेपर लीक का मामला हो या युवाओं से जुड़े अन्य मामले हो भाजपा सरकार पूरी तरह से मौन है।
बैठक में मुख्य रूप से छात्र विंग प्रदेश महासचिव अनीत रावत, अंशुल यादव, जुबैर, रघुकुल, कुलदीप, नीलेश, मोहित, अमरेंद्र, दिलशाद, रूपेश, गगन, सचिन,पवन, कौशल, अमरेन्द्र सिंह आदित्य, अभिषेक, राकेश, गुलफाम ख़ान, आकाश, बितुल सोनी समेत छात्र विंग के प्रदेश भर से कार्यकर्ता मौजूद थे और उन्होंने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए कई सुझाव दिए। आगामी कार्यक्रमों के लिए रणनीतियाँ बनाई गईं, ताकि आम आदमी पार्टी की छात्र विंग की उपस्थिति और प्रभाव प्रदेश में और बढ़ सके।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!