Breaking News

22 दिसंबर को 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

ड्यूटी में लापरवाही व शीतलता पर होगी कार्रवाई, परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में नहीं होगा, परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शी सुचिता पूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराये, सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी पीसीएस परीक्षा

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आगामी 22 दिसंबर 2024 को जनपद में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्रों में होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तैयारियो की समीक्षा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता से आयोग के दिशा निर्देशों का भली प्रकार अध्ययन करते हुए तथा आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शी सुचिता पूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराये तथा सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें। परीक्षा में कुल 5376 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहां कि परीक्षा केंद्रों में पेपर खुलते समय व बंद होते समय की वीडियो ग्राफी कराई जाए। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्रों के आसपास सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था हो। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की ठीक प्रकार से फ्रिस्किंग हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा की परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों व उनके परिवारजनों से ऑटो, ई रिक्शा व किसी प्रकार की खा सामग्री का विक्रय करने वाले ओवर रेट ना करें यह सुनिश्चित किया जाए।
 जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर क्या करें और क्या ना करें बनवाकर उसको चस्पा करने के लिए कहा। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोकॉपी और साइबर कैफे की दुकान परीक्षा के दिन बंद रहेगी, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ज्वेलरी फूड आइटम, कैमरा, स्मार्ट वॉच, हेल्थ बैंड आदि पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वह किन-किन सामान व सामग्रियों पर प्रतिबंध रहेगा, इसकी सूची बनाकर केंद्र पर प्रदर्शित करें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग की परीक्षा 22 दिसंबर को 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली प्रातः 9ः30 से पूर्वाह्न 11ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा परीक्षा के दिन अपनी फोटो आईडी भी साथ लाएं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। 03 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं तथा 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। परीक्षा में कुल 5376 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के समन्वय प्रेक्षक दिनेश पांडे ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही परीक्षा को आयोग के अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक आदि देख सकते हैं। किसी प्रकार की कमी होने पर 11 प्रकार के अलर्ट जारी होंगे। उन्होंने ओएमआर शीट को ठीक प्रकार से रखने के लिए भी कहा। ओएमआर शीट गुलाबी, हरे व नीले रंग की होगी।
उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के समय से डेढ़ घंटा पहले प्रारंभ हो जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने से ठीक 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में नहीं होगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वह अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केदो पर परीक्षा प्रारंभ होने के समय से डेढ़ घंटा पहले पहुंचे। क्योंकि 45 मिनट पूर्व गेट बंद हो जाएगा और फिर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस व्यवस्था पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा के लिए बनाए गए स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य विभागों पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

नगर निगम ने बुलडोजर की कर्रवाई कर ज़मीन कब्ज़ा मुक्त कराया!!

*Lko Big Breaking…* *राजधानी लखनऊ में नगर निगम के द्वारा की गई बड़ी बुलडोजर कार्यवाही!!* …

error: Content is protected !!