Breaking News

ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह का निरीक्षण


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह का निरीक्षण किया गया तथा महत्वपूर्ण एवं व्यस्तम स्थानों पर पैदल गश्त की गई

Badaun वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मय पुलिस बल के साथ त्यौहार ईद-उल-फितर/चैत्र नवरात्र के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण,कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ईदगाह का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तदुपरांत थाना कोतवाली/सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत व्यस्तम भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई तथा सभी पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रुप से लगातार शहर में प्रत्येक दिन फुट पेट्रोलिंग करने एवं पुलिस की सक्रियता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । पैदल गश्त के दौरान महोदय द्वारा आम जनता से सुरक्षा के दृष्टिगत संवाद किया गया । पैदल गश्त के दौरान अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर, रजनीश कुमार उपध्याय क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस मनोज कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार व अन्य अधि0गण तथा कर्म0गण मौजूद रहे ।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

मारपीट करने एवं चार व्यक्तियों को हिरासत मे लिया

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतरई के पास ट्रेक्टर निकलने को लेकर मुस्लिम पक्ष के व्यक्तियों …

error: Content is protected !!