Breaking News

बदायूं में जलभराव से राहत की तैयारी: नगर पालिका ने शुरू कराया तीन नालों का निर्माण

बदायूं में जलभराव से राहत की तैयारी: नगर पालिका ने शुरू कराया तीन नालों का निर्माण, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

बदायूं।हर साल बरसात के मौसम में बदायूं शहर जलभराव की समस्या से दो-चार होता रहा है। मुख्य बाजार से लेकर रिहायशी इलाकों तक सड़कें पानी से लबालब हो जाती हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार नगर पालिका ने इस समस्या से स्थायी समाधान की दिशा में पहल करते हुए तीन बड़े नालों के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है। इन नालों के बनने से शहर के व्यस्ततम इलाके जलभराव से मुक्त होंगे और लगभग एक लाख आबादी को राहत मिलेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने बताया कि यह निर्माण कार्य मुख्य रूप से छह सड़का क्षेत्र में किया जा रहा है, जहां पिछले कई वर्षों से बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति गंभीर बनी रहती है। नगर के छह सड़का नुक्कड़ पुलिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्ग तक नए नाले की खुदाई कराई जा रही है। यह मार्ग व्यापारिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है और यहां बारिश में दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

इसके अलावा छह सड़का से चर्च, पनबड़िया से लावेला चौक मार्ग और शिव मंदिर, गांधी ग्राउंड से होते हुए कश्मीरी चौक तक का इलाका भी नाले निर्माण की योजना में शामिल है। इन स्थानों पर बारिश के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर बार सड़कें और घर पानी में डूब जाते हैं। नगर पालिका की योजना के अनुसार, इन सभी नालों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे जल निकासी प्रणाली मजबूत होगी और पानी का प्रवाह बाधित नहीं होगा।

नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ बना रहे। साथ ही, स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए काम को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका की इस पहल का स्वागत किया है। व्यापारियों और नागरिकों ने कहा कि हर साल जलभराव से दुकानों का भारी नुकसान होता था। ग्राहक बाजार में आना बंद कर देते थे और कीचड़ के कारण सड़कें नापाक हो जाती थीं। लेकिन इस बार जो नाले बन रहे हैं, उनसे उम्मीद है कि शहर को एक बड़ी समस्या से राहत मिलेगी।

छह सड़का निवासी रईस अहमद ने बताया कि उनके इलाके में बरसात के पानी के कारण नाले नालियां ओवरफ्लो हो जाती थीं और दुकानों में पानी घुस जाता था। लेकिन अब जो कार्य हो रहा है, वह सराहनीय है और इससे इलाके की तस्वीर बदलेगी।

नगर पालिका की ओर से यह भी बताया गया है कि भविष्य में शहर के अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के स्थायी समाधान किए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक बजट और तकनीकी सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस परियोजना को लेकर नगर पालिका चेयरमैन ने भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य सिर्फ विकास का प्रतीक नहीं है, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं से जुड़ा है, इसलिए इसमें पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

बरसात से पहले इन नालों का निर्माण पूरा हो जाने की संभावना है। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता रहा तो इस बार बदायूं के नागरिकों को बारिश में जलभराव की परेशानी से काफी हद तक राहत मिल सकती है।

नगर पालिका की इस पहल से जहां एक ओर शहर की सुंदरता और सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं दूसरी ओर जलजनित बीमारियों पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी। लोगों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर वातावरण मिलने की उम्मीद है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही

*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सखानूँ के पास आरएसएस संघ प्रचारक के साथ मारपीट होने एवं …

error: Content is protected !!