बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई – बसई में सोमवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम दास ने कहा कि रानी अहिल्याबाई महान वीरांगना थी जिनका संघर्ष और बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण रहा। वरिष्ठ प्रवक्ता रामाधार शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर न केवल शासक थी वरन वह महान समाजसेविका भी थी। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर मुकेश चन्द्र मिश्रा मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा, सुमित कुमार सिंह मण्डल महामंत्री भाजपा, शैलेश शर्मा महामंत्री भाजपा, सुधाकर शर्मा, मनोज कुमार, आनन्द सिंह, अंकित सिंह, विपिन शर्मा, रऊफ अहमद, राकेश कुमार शर्मा, विषवेश पाठक, कामेन्द्र सिंह, रेनू, शिवानी,अमित पाराशरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह ने किया।
