Breaking News

कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर पीएम मोदी से हस्तक्षेप करने की गुहार

25 अक्टूबर तक समस्या का समाधान ना होने पर 26 से कार्यबंदी का एलान

लखनऊ। प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन पर प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं पर प्रदेश सरकार व नगर विकास विभाग द्वारा समय रहते संग्यान न लिए जाने पर हस्तक्षेप किए जाने का अनुरोध।
आज महासंघ द्वारा वाराणसी इकाई एवं अन्य प्रदेश की इकाइयों द्वारा प्रधानमंत्री महोदय के वाराणसी आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हुए, एक लम्बे समय से निकाय कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान उत्तर प्रदेश सरकार व नगर विकास विभाग द्वारा समय रहते न किए जाने पर मजबूरन दि.26 अक्टूबर से कार्यबन्दी का निर्णय लिया गया है।
महासंघ सदैव वार्ता एवं बैठक के माध्यम से समस्याओं के निस्तारण का पक्षधर रहा है, परन्तु खेद है कि आज प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री एवं मंत्री नगर विकास आदि के द्वारा निकाय कर्मचारियों की समस्याओं का समय रहते निदान किए जाने सम्बधी निर्देश के बाद भी प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा कोई सार्थक एव सकारात्मक निर्णय नहीं किया जा रहा।
महासंघ प्रदेश की निकायों में कर्मचारी संदेश यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर के निकाय कर्मचारियों को एक जुट करने तथा यदि दि.25 अक्टूबर तक नगर विकास द्वारा बैठक आदि के माध्यम से समस्याओं पर निर्णय नहीं लिया गया तो महासंघ दि.26 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन कार्य बन्दी की तैयारी कर रहा है।
जिसके अन्तर्गत आज गोरखपुर, वाराणसी,आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, आजमगढ़, महराजगंज, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, आदि इकाइयों में कर्मचारियों की सभा,मीटिंग कर सेवा सम्बधी व अन्य लम्बित मांगों के सफलतापूर्वक समाधान कराने में प्रदेश की सभी निकायों सेअपील की गयीं।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन

हाई स्कूल मे 84 प्रतिशत अंक पाकर गौरी देवल ने किया समाज का नाम रोशन …

error: Content is protected !!