स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश हेतु प्रदेश में 08 स्थानों पर होगा ट्रायल
बदायूँ: 22 अप्रैल। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी, लखनऊ के अन्तर्गत लखनऊ, गोरखपुर और सैफई (इटावा) में संचालित स्पोर्ट्स कालेजों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7, 8 एवं कक्षा 9 में छात्र व छात्राओं के प्रवेश हेतु निर्धारित प्रारम्भिक चयन परीक्षान्तर्गत ट्रायल व परीक्षण प्रदेश में 08 स्थानों पर 27 अप्रैल 2025 तक सम्पन्न होगा, जिसमें प्रवेश के लिए आवेदन आनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं।
—-
