Breaking News

यू0डी0एस0पी0 पोर्टल हुआ लॉन्च, 12 नोटिफाइबिल डिजीज का होगा सर्विलांस

यू0डी0एस0पी0 पोर्टल हुआ लॉन्च, 12 नोटिफाइबिल डिजीज का होगा सर्विलांस

बदायूं 02 मई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उ०प्र० शासन द्वारा upcovid19tracks.in पर कोविड-19 के रोगियों के प्रभावी सर्विलांस के दृष्टिगत विभिन्न संक्रामक रोगों के सर्विलांस हेतु डिजिटल माध्यम से सर्विलांस हेतु यू0डी0एस0पी0 पोर्टल लॉच किया गया, जिसमें वर्तमान में विभिन्न सरकारी व निजी चिकित्सालय एवं पेथोलोजी लैबों द्वारा 12 नोटिफाइबिल डिजीज का सर्विलांस यू0डी0एस0पी0 पोर्टल द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन प्रिवेन्टिविल डिजीज खसरा, न्यूनेटल टिटनेस, काली खाँसी, डिप्थीरिया व एक्यूट पलेसिङ पेरालाइसिस के रोगियों का सर्विलांस यू0डी0एस0पी0 पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से किया जाना है, जिसके संबंध में जिलास्तरीय ट्रेनर्स डॉ0 मो0 तहसीन, डॉ0मो0 असलम एवं डॉ0 कौशल गुप्ता का प्रशिक्षण राज्यस्तर पर लखनऊ पर किया जा चुका है एवं उनके द्वारा जिलास्तर पर चिकित्सा अधिकारियों व सी0एच0ओ0 को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा पोर्टल को पूरे प्रदेश में लॉच कर दिया गया है। अब से खसरा, न्यूनेटल टिटनेस, काली खाँसी, डिप्थीरिया व एक्यूट फ्लेसिड पेरालाइसिस के रोगियों का सर्विलांस इस पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा जिससे रोगियों की पहचान जॉच एवं उपचार की पाही त्वरित रूप से की जा सकेगी।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

*पहलगाम हमलाः भावुक हुए CM अब्दुल्ला*

*पहलगाम हमलाः भावुक हुए CM अब्दुल्ला* JK के CM उमर अब्दुल्ला पहलगाम हमले पर विधानसभा …

error: Content is protected !!