सहसवान: ग्रामीण के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पौधे कुछ लोगों ने रंजिशन उखाड़ कर नष्ट कर दिए। स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता निवासी कृष्ण मुरारी का कहना है कि उनके खेत में यूकेलिप्टस के पौधे लगे हैं। पड़ोस में खेती करने वाले लोगों ने 25 अप्रैल को उनके खेत में लगे पौधों को तोड़ कर नष्ट कर दिया। विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट की। चार मई को खेत में खाद लगाते समय भी पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इस मामले की पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
