Breaking News

बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।

*पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से आपसी कलह और मतभेद में आकर बिखरते परिवारों को एक डोर से बांधने का सहारा बनी बदायूं पुलिस।*

आज दिनांक 14-05-2025 को रिजर्व पुलिस लाईन बदायूं में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के सहयोग से तथा मौजूद काउंसलर व संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण प्रभारी श्रीमति माया देवी व महिला कांस्टेबल राखी, स्वाति व संध्यासमाप्त द्वारा पारिवारिक समस्याओं की कुल 19 फाइलें लगाई गई। जिनमें से 09 फाइलों की काउंसलिंग हुई, 01फाइल में समझौता हुआ 03 फाइल निरस्त शेष फाइलो में अग्रिम तिथि दी गई एवं उपस्थित पक्षों को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण का विचार किया गया।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

डीएम ने किया राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण

डीएम ने किया राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण बदायूं 09 मई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने …

error: Content is protected !!