Breaking News

पालिका अधिकारियों ने रोडवेज,प्राइवेट बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया

पालिकाध्यक्ष ने गर्मी शुरू होते ही शहर में खराब पड़े हैण्डपम्पों को रीवोर करने के निर्देश दिए

पालिका अधिकारियों ने रोडवेज,प्राइवेट बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया

बदायूं। सदर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने आगामी दिनों में भीषण गर्मी को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस पर आज पालिका अधिकारियों ने रोडवेज, प्राइवेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही रोडवेज परिसर तथा प्राइवेट बस स्टैंड खराब पड़े हैण्डपम्पों को पुनः रीवोर करने के निर्देश दिए गए।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि गर्मी की आहट के साथ लोगों के हलक सूखने लगे हैं। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए पालिका शहर में पानी का छिड़काव कराया जाएगा।
उन्होंने विशेष रूप से जल संकट की स्थिति को गंभीरता से लेने और किसी भी प्रकार की परेशानी से निपटने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया।
जलकल अभियन्ता सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन, प्राइवेट बस स्टैंड और रोडवेज बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण में ठंडे पानी के कूलर ठीक मिले। प्राइवेट बस, रोडवेज परिसर खराब पड़े हैण्डपम्पों को पुनः रीवोर करने के निर्देश दिए। कहा कि इसी के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे ठंडे पानी के कूलर और ठंडों की मरम्मत जल्द करें। निरीक्षण के समय रोडवेज केन्द्र प्रभारी कदीर खां, लाल बहादुर मथुरिया, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

*30 अप्रैल को राहुल गांधी पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के घर जायेगे!!*

*Breaking News* *30 अप्रैल को राहुल गांधी पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के घर …

error: Content is protected !!